जमीनी विवाद में पांच के विरुद्ध प्राणघातक हमला का मुकदमा दर्ज

जमीनी विवाद में पांच के विरुद्ध प्राणघातक हमला का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बटुलही में जमीनी रंजिश को लेकर हुए विवाद में हरि विलास सिंह के तहरीर पर पुलिस ने पांच के विरुद्ध प्राणघातक हमला का मुकदमा दर्ज किया है
हरि विलास सिंह पुत्र स्वर्गीय ललन सिंह निवासी बटुलही ने दिए गए तहरीर में कहा कि 23 जुलाई को दोपहर मेरे खेत में बोई गई मूंगफली की फसल को गांव के ही कुछ लोग जबरदस्ती जोतने बोने लगे जहां जोतने से मना करने पर मेरे भतीजा राजन व अंकुर को मारा पीटा जिसमें गंभीर चोट आई
पुलिस ने हरबिलास सिंह के तहरीर पर दयानंद रंजीत पवन सरल बैजनाथ के विरुद्ध 147 148 323 504 506 427 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया