समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र पर पुलिस प्रशासन ने पोखरी से हटवाया अवैध कब्जा

समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र पर पुलिस प्रशासन ने पोखरी से हटवाया अवैध कब्जा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया बीते दिनों रुद्रपुर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में रामनगर के प्रधान महेंद्र निषाद द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में पैमाइश के बाद अवैध कब्जे धारियों द्वारा पोखरी न खाली करने के प्रार्थना पत्र पर ए डी एम राजस्व एंव वित्त नागेंद्र सिंह द्वारा किए गए आदेश के तहत एस डी एम विपिन द्विवेदी के निर्देश में गठित टीम में नायब तहसीलदार महेन अनिल तिवारी ने अपने राजस्व कर्मी व रामलक्षन पुलिस चौकी के साथ मंगलवार को रामनगर के पोखरी आराजी संख्या 45 पर विजय बहादुर रामदेव राम लखन द्वारा किए गए अवैध बाउंड्री व कब्जा को जेसीबी के माध्यम से पोखरी पर हुए अवैध कब्जा को हटाते पुनः ऐसा न करने का सख्त निर्देश दिया
इस दौरान मैं नायव तहसीलदार महेन अनिल तिवारी कानूनगो नर्वदेश्वर मिश्रा लेखपाल प्रीति मिश्रा राम-लक्षन चौकी इंचार्ज अनिल तिवारी सहित पुलिस फोर्स थी