पकड़ी वराँव मार्ग के दुर्दशा देख सपाइयों ने सरकार को कोसा* *एक सप्ताह के अंदर सड़क का मरम्मत नहीं हुआ तो करेंगे धरना प्रदर्शन खोखा सिंह

पकड़ी वराँव मार्ग के दुर्दशा देख सपाइयों ने सरकार को कोसा
एक सप्ताह के अंदर सड़क का मरम्मत नहीं हुआ तो करेंगे धरना प्रदर्शन खोखा सिंह
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया बर्षो से टूटी पकड़ी बरॉवं मार्ग का खस्ताहाल देख रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ पकड़ी पहुंचे जहां लोगों की दुर्दशा देख सरकार को कोसा खोखा सिंह ने कहा कि इस मार्ग का दो सांसद व तीन विधायक प्रतिनिधित्व करते हैं जहां भाजपा सरकार में वर्षों से यह सड़क टूटी पड़ी है जहां सरकार का गड्ढा मुक्त दावा खोखला सावित हो रहा है
उन्होंने कहा इसके साथ पकड़ी देवरिया मार्ग पकड़ी भलुअनी मार्ग पर बलराम चौक चौराहा का बुरा हाल है
उन्होंने कहा कि पकड़ी बाजार में 40 लाख की लागत से जो नाली का निर्माण हुआ है वह औचित्य विहिन है जो सड़क से ऊपर बनाया गया है जिससे पानी का निकास नहीं हो पा रहा है इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए
उन्होंने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर सभी सड़कों का मरम्मत नहीं किया जाता है तो हम धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे
विधायक के साथ कछार किसान विकास मंच के अध्यक्ष शब्बीर अहमद हरेंद्र सिंह त्यागी जितेश यादव पप्पू यादव आदि समाजवादी कार्यकर्ता थे