रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर महा गंगा आरती में दिखी बनारस के गंगा आरती की झलक

रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर महा गंगा आरती में दिखी बनारस के गंगा आरती की झलक
हजारों दीपों से जगमगाया घाट।
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे अति प्राचीन पोखरे में आयोजित महा गंगा आरती बनारस के विद्वानों द्वारा यजमान के पूजन उपरांत कराया गया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि रुद्रपुर दूधेश्वर नाथ मंदिर पर गंगा आरती की प्रथा प्रशंसनीय है ऐसे मे आयोजक साधुवाद के पात्र हैं
बनारस से आए विद्वान रितिक मिश्रा प्रथम मिश्रा आशुतोष मिश्रा आशीष कुमार सुमंत पांडे तथा आदित्य पांडे द्वारा यजमान मनोज रूंगटा सुरेंद्र मिश्रा मोनू सिंह मां गंगा का पूजन कराया पूजन उपरांत बनारस के विद्वानों द्वारा मां गंगा का आरती किया गया आरती में हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे
आयोजक मुन्ना साईं सज्जाद अली प्रदीप गिरी अंकित प्रताप तिवारी अंकित द्वारा आरती के उपरान्त श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया