दूग्धेश्वर नाथ स्थित पोखरे पर शिव महा गंगा आरती आज

दूग्धेश्वर नाथ स्थित पोखरे पर शिव महा गंगा आरती आज*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया पौराणिक कथा स्थल रुद्रपुर के दूधेश्वर नाथ मंदिर स्थित अति प्राचीन पोखरी पर भव्य शिव महा गंगा आरती का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि बांसगांव सांसद कमलेश पासवान होंगे
यह जानकारी आयोजक अंकित प्रताप तिवारी ने देते हुए बताया कि सावन के विशेष पवित्र माह पर रविवार की सायं व सोमवार के प्रातः प्राचीन पोखरे पर महा गंगा आरती होगा जिसमें बनारस के विद्वान गंगा आरती कराएंगे आयोजक ने बताया कि गंगा आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा
कार्यक्रम में संरक्षक कृष्ण मुरारी सिंह उर्फ मुन्ना सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली प्रदीप गिरी सहित भोले साईं समर्पण के सेवक उपलब्ध रहेंगे