सांसद कमलेश पासवान में अमृत सरोवर का किया लोकार्पण

सांसद कमलेश पासवान में अमृत सरोवर का किया लोकार्पण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड के ग्राम बेलवा दुबौली में मनरेगा योजना के तहत बने बने अमृत सरोवर (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामराज पांडे )का लोकार्पण गुरुवार की देर शाम बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने फीता काटकर किया
कमलेश पासवान ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर क्षेत्र में एक अमृत सरोवर हो जिसमें जल संचय किया जा सके जो किसानों के काम आवे साथ ही अमृत सरोवर एक पिकनिक स्थल भी हो जिसमें वेलवा दुवौली का अमृत सरोवर अन्य क्षेत्र के लिए एक मिसाल है
उन्होंने प्रधान सहित ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी को इस अमृत सरोवर पर किए गए कार्य को सराहा
तत्पश्चात सांसद कमलेश पासवान भाजपा कार्यकर्ता अनिल गुप्ता के आवास पर चाय चर्चा के तहत मोदी के 9 साल सुशासन को गिनाते हुए आगामी 2024 के चुनाव में लगने को कहा
कार्यक्रम में डीसी मनरेगा विजय शंकर राय खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्रा सचिव संदीप त्रिपाठी धीरज गुप्ता अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के पी सिंह एडीओ आईएएस डी वीरेंद्र मिश्रा प्रधान पति रमेश पांडे सहित ग्राम वासी उपस्थित थे