भाटपार तहसील के बार संघ के अध्यक्ष के समर्थन में न्यायिक कार्यो से विरत रहे रुद्रपुर के अधिवक्ता
 
                भाटपार तहसील के बार संघ के अध्यक्ष के समर्थन में न्यायिक कार्यो से विरत रहे रुद्रपुर के अधिवक्ता
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर बार संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे ने न्यायालय उप जिलाधिकारी रुद्रपुर को एक पत्र देकर भाटपार तहसील के बार संघ के अध्यक्ष के ऊपर हुए एफ आई आर को लेकर उनके समर्थक में न्यायिक कार्य से विरत रहने का ऐलान किया
और कहा कि अध्यक्ष के ऊपर दर्ज मुकदमा को वापिस किया जाए
 
                         
                                 
                                 
                                