एस डी एम ने तटबंधो पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

*एस डी एम ने तटबंधो पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया बाढ़ के सुरक्षा तक बंथो पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण बुधवार को एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी ने किया जहा समय से कार्य पूर्ण ना कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की बुधवार को एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी ने प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह के साथ फिर पिड़रा करनपुर बांध पहुंचे जहां 30 मीटर जियो बैग का कार्य पूरा मिला जहां कि मी 3 पर पिचिंग कार्य अधूरा पाया
पचलड़ी में 250 मीटर बोल्डर पीचिंग के जगह 190 मीटर बोल्डर पीचिंग पाया शेष 70 मीटर कार्य अधूरा मिला
पलिया छपरा बांध के किमी 4 पर मिट्टी का कार्य होना है जहां कार्य अधूरा था
पांडे जोगिया तटबंध पर मिट्टी का कार्य पूर्ण पिचिंग अधूरा मिला
उन्होंने गायघाट कटान स्थल को देखा जहां उपस्थित अवर अभियंताओं को बरसात के पूर्व समय से कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया