एकौना पुलिस ने पास्को एक्ट में वांछित युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

एकौना पुलिस ने पास्को एक्ट में वांछित युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अंकित जो पास्को एक्ट में वांछित था वांछित था जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
मालूम हो कि जगदीशपुर निवासी सोनी द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध घर में घुस कर जबरन बलात्कार व फोटो वीडियो बनाना तथा देव रही मंदिर पर जबरी शादी कर रास्ते में छोड़ देना को लेकर 363 366 376 452 के तहत मुकदमा दर्ज था
जहां मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह थाना एकौना थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने अपने हमराही कांस्टेबल जयसिंह दीप राजभर महिला कांस्टेबल अर्चना यादव के साथ नरायनपुर चौराहे से पचलड़ी जाने वाली रोड पर गिरफ्तार किया जिसको उक्त को वांछित मुकदमा मे जेल भेज दिया