ट्रांसफार्मर न बदले जाने को लेकर सपाइयों ने प्रभारी तहसीलदार को दिया ज्ञापन

ट्रांसफार्मर न बदले जाने को लेकर सपाइयों ने प्रभारी तहसीलदार को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती व जले ट्रांसफार्मर को न बदलने को लेकर संयुस के जिला उपाध्यक्ष जितेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार प्रभारी कर्ण सिंह को एक ज्ञापन दिया
ज्ञापन में जितेश यादव ने कहा कि रुद्रपुर विधान सभा के ग्राम सभा टड़वा का ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसे अभी तक बदला नहीं गया है जिससे गाव के लोग अंधेरे से परेशान हैं ग्रामीणो ने विद्युत विभाग के आला अधिकारी को भी को भी अवगत कराया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुयी
अधिकारियों को फोन करने पर स्वीच बन्द पाया जा रहा हैं जिससे गाव के लोग मे आक्रोशित हैं जवकि प्रदेश का सरकार व विभाग द्वारा 24 घंटे के अंदर ट्रासफार्मर बदलने का द्वावा किया जाता है जो झूठा सावित हो रहा है
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार के झूठे वादे से जनता परेशान है जमीनी स्तर पर कोई भी काम नहीं हो रहा है यह आम जनता जान चुकी हैं
ज्ञापन देने वालों में महंत यादव अंकित सिंह अजीत गुप्ता दीपक यादव आदि लोग थे