गर्भ गृह मे लगे वॉलिंटियरो ने दिव्यांग व्यक्ति को सहारा देकर कराया जलाभिषेक

गर्भ गृह मे लगे वॉलिंटियरो ने दिव्यांग व्यक्ति को सहारा देकर कराया जलाभिषेक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया इच्छा प्रबल हो तो कुछ भी कर गुजरने की तमन्ना होती है ऐसा ही वाक्या सोमवार को प्रातः भगवान शिव का जलाभिषेक करने आए एक विकलांग व्यक्ति ने व्यक्त किया जिसका दोनों पैर बेकार है है जो घिसटकर चलता है सावन के प्रथम सोमवार को दो बजे ही मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंच गया जहां मंदिर में लगे वालिन्टियर ने उसे सुगमता पूर्वक भगवान शिव पर जलाभिषेक करवाया
झिरूआ चौकी निवासी युवक अपने साथ एक व्यक्ति के साथ प्रथम सोमवार को दूग्धेश्वर नाथ मंदिर प्रातः 2:00 बजे पहुंचकर जलाभिषेक किया युवक ने पूछने पर बताया कि यह बाबा की महिमा है हम हर साल आकर सावन शिवरात्रि मलमास में जलाभिषेक करते हैं