सावन के प्रथम सोमवार को मंदिर में उमड़ी भीड़ श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सावन के प्रथम सोमवार को मंदिर में उमड़ी भीड़ श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
बह्म बेला में 1.45 पर आरती उपरान्त श्रद्धालुओं के लिए खुला मंदिर का कपाट
रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर बाबा दूधेश्वर नाथ नगरी में सावन के प्रथम सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं/ कांवरियों ने अर्ध रात्री से ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया जो देर शाम तक चलता रहा जहां सुरक्षा में पुलिस फोर्स के साथ वालंटियर लगे थे
सोमवार को मंदिर का कपाट ब्रह्म बेला 1.45 पर मंदिर के पुजारी शंभू नाथ पांडे व महंत विजय शंकर उर्फ पप्पू महंत द्वारा पूजा के उपरांत दर्शनार्थियों के लिए पट खोल दिया गया जहां हजारों की संख्या में उमड़े कांवड़ियों के हर हर महादेव से शिवालय गूंज उठा मंदिर में देर शाम तक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया इस दरमियान पुलिसकर्मी, राजस्व कर्मी, मेडिकल टीम के साथ नगर पंचायत द्वारा खोया पाया कैंप लगाया गया था मेले परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरा द्वारा की जा रही थी
मंदिर पर प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह रुद्रपुर पुलिस सहित एकौना, मदनपुर,सुरौली, बरहज, भलुअनी ,गौरी बाजार,सहित पीएसी लगी थी
गर्भ गृह में महिला पुलिस के साथ वॉलिंटियर्स लगे थे
बताते चलें कि 19 साल वाद सावन मास में अधिक मास पड़ने का अद्भुत संयोग पड़ा जहा सावन 59 दिन का हो गया जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति भीड़ इस बार कम रही