मदनपुर न. पं.के सभासद हुए घायल

मदनपुर न. पं.के सभासद हुए घायल
रिपोर्ट मनोज रुंगटाअ
रुद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत के सभासद की बैरिया चौराहे पर गाय को बचाने के चक्कर में घायल हो गए जहां उनके कंधे की हड्डी टूट गई
मदनपुर नगर पंचायत के वार्ड न 14 शेख टोल के सभासद शोहरत शेख अपने बाइक से देवरिया से वापस मदनपुर आ रहे थे कि वैरिया चौराहे के पास गाय को बचाने के चक्कर में घायल गये जहां उनके कंधे की हड्डी टूट गई जहां उनका इलाज देवरिया में कमलेश अग्रवाल के यहां चल रहा है