भाजपा जनता से कर रहे झूठे वादे का छलावा हरेंद्र सिंह त्यागी

भाजपा जनता से कर रहे झूठे वादे का छलावा हरेंद्र सिंह त्यागी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह के प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह त्यागी ने रुद्रपुर कछारन्चल का दौरा का एक प्रेस वार्ता में कहा कि रुद्रपुर विधान सभा के दोआबा के मुख्य मार्ग पिड़रा करहकोल मार्ग के भगड़ा नाला भगडा नाला स्थित बन रहे पुल पर लोगों के आवागमन हेतु बनाए गए वैकल्पिक रास्ते का स्थिति खराव होने के कारण आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं लोगों का आना जाना बाधित हो रहा हैं
उन्होने कहा कि जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग जनता के साथ बस झूठे छलावा कर झूठा दिलासा दे रही हैं युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष जितेश यादव उर्फ जीतू ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश के मुखिया से लेकर क्षेत्र के नेतृत्व करने वाले जनता के साथ बस झूठ का पुलिंदा बनाने में ही व्यस्त है
पिछले एक साल से पिडरा पुल का अप्रोच धसा हुआ हैं लेकिन रुद्रपुर के नेतृत्व कर्ता मौन हैं जनता को बस झूठे दिलासा दे रहे रहे है
नेताओ ने मौके पर जा कर लोगों की समस्याओं को सुना व शासन प्रशासन को अवगत कराते हुये मार्ग व एप्रोच को ठीक करने की माग की