डायवर्जन रोड ठीक न होने पर एसडीएम ने जे.ई को लगाई फटकार

डायवर्जन रोड ठीक न होने पर एसडीएम ने जे.ई को लगाई फटकार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पिड़रा करहकोल मार्ग पर भगड़ा नाला व नरायनपुर असवन
पार मार्ग पर कटारी नाले पर बन रहे पुल में हुए रोड डायवर्जन सही न पाए जाने पर एस डी एम ने पीडब्ल्यूडी के जे ई को फटकार लगाई और एक दिन के अंदर रोड को सही करने को ताकि राहगीरों को परेशानी न हो सके
सोमवार को एस डी एम अरूण कुमार वर्मा नायब तहसीलदार महेन आनिल तिवारी के साथ पिड़रा पुल पहुंचे जहां एप्रोच का निरीक्षण कर संबंधित को तत्काल एप्रोच ठीक करने को कहा साथ ही एस डी एम पिड़रा करहोकोल मार्ग पर भगड़ा नाले पर पर वने अर्ध निर्मित पुल को देखा जहां बनाए गए डायवर्जन रोड सही न पाए जाने पर अवर अभियंता पांचू चौहान को फटकार लगाई और एक दिन में रोड ठीक करने को कहा इसी क्रम में एसडीएम ने नारायनपुर अशवन पार मार्ग स्थित कटारी नाले के पास वन रहे है पुल का निरीक्षण किया जहां कार्यदाई संस्था को कार्य तेज करने का आदेश दिया
एस डी एम में पायलट प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया