सावन मेले की तैयारी को लेकर एडीएम ने किया मंदिर परिसर का निरीक्षण

सावन मेले की तैयारी को लेकर एडीएम ने किया मंदिर परिसर का निरीक्षण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित दूग्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रावण मास अधिक मास पर लगने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ व मेला को लेकर ए डी एम प्रशासन ने सोमवार को मंदिर परिसर का निरीक्षण किया जिसमें साथ आए पीडब्ल्यूडी के एक्सियन आर के सिंह व नगर पंचायत के ई ओ कमलेश शाही से मेले में लगने वाली भीड़ की व्यवस्था पर जानकारी ली जहां ई ओ कमलेश शाही में मेले में लगने वाली बैरिकेटिग तथा सुरक्षा हेतु सी सीटीवी कैमरा वह मेन मार्ग पर यातायात को लेकर लगाए गए बैरिकेटिग तथा प्रवेश व निकास द्वार की जानकारी दी
ए डी एम गौरव श्रीवास्तव ने मेले पर लगने वाली भीड़ पर एस डी एम रुद्रपुर अरुण कुमार वर्मा को नजर बनाए रखने के लिए कहा खैर जो भी हो श्रावण आज से शुरुआत है जहां श्रद्धालु व कांवरिया बरहज के पावन तट सरयू से जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे
आज मंगलवार तक नगर पंचायत द्वारा कोई बैरिकेडिंग नहीं कराई गई थी
ई ओ कमलेश शाही ने बताया कि मेला शुक्रवार को है इसलिए गुरुवार को बैरिकेडिंग व अन्य व्यवस्था करा दी जाएगी
निरीक्षण में नए तहसीलदार महेन आनिल तिवारी ,लिपिक विनोद शुक्ला बृजेश शर्मा व अन्य लोग थे