वरिष्ठ साहित्यकार एम रशीद को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होने पर सर्वोदय परिवार की तरफ से हुआ स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम

वरिष्ठ साहित्यकार एम रशीद को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होने पर सर्वोदय परिवार की तरफ से हुआ स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम।
विधायक बलहा सरोज सोनकर रहीं मुख्य अतिथि।
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा अभिषेक वर्मा, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल एवं नगरपंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया रहे विशिष्ठ अतिथि।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर किया गया वरिष्ठ साहित्यकार एम.रशीद को सम्मानित।
मिहींपुरवा/बहराइच- जनपद के मिहींपुरवा कस्बे में संचालित सर्वोदय इंटर कालेज के पूर्व शिक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार एम. रशीद को नेपाल देश की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सम्मान दिये जाने के उपलक्ष्य में सर्वोदय कालेज की ओर से शनिवार को स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि की ओर से दीप प्रज्ज्वलित एंव पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात विधालय के छात्रछात्राओं की ओर से सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कालेज के पूर्व शिक्षक एम. रशीद को बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक बलहा सरोज सोनकर ने कहा कि शिक्षक समाज का भविष्य निर्माता होता है। सर्वोदय इंटर कालेज के पूर्व शिक्षक एम. रशीद जी सदैव से एक बेहतरीन शिक्षक रहे है उन्होने अपने शिक्षण कार्य के बाद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जो कार्य किये है उसके लिये उन्हें दिये गये अंतर्राष्ट्रीय सम्मान हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिये।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि विधालय के पूर्व शिक्षक एम. रशीद को जो अंर्ताष्ट्रीय सम्मान मिला है इससे पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ा है
ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा ने कहा कि इस विधालय का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है यहां के एक पूर्व शिक्षक के सम्मान समारोह में शामिल होना मेरे लिये सौभाग्य की बात हेै।
विधालय के प्रबंधक परमहंस मदेशिया ने कहा कि विधालय के पूर्व शिक्षक एम.रशीद विधालय की अमूल्य निधि रहे है वह एक पर्यावरणविद एवं वरिष्ठ साहित्यकार हैं जो निरंतर अपनी लेखनी के माध्यम से नेपाल देश की संस्था की ओर से उनका सम्मान किये जाने से विधालय परिवार गौरान्वित है।
कार्यक्रम के अंत में विधालय के प्राचार्य मनोज कुमार यादव ने समारोह में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद अग्रवाल, परमहंस मदेशिया, प्राचार्य मनोज यादव, नवयुग इंटर कालेज के प्राचार्य सुभाष वर्मा, समेत काफी संख्या बच्चे व क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे