
सावन मास को देखते हुए न.प. अध्यक्ष ने मंदिर परिसर का किया निरीक्षण दियाआवश्यक निर्देश
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया श्रावण मास में मलमास के त्यौहार को देखते हुए दूग्धेश्वर नाथ मंदिर में लगने वाली भीड़ के मद्देनजर श्रद्धालुओं के विशेष सुविधा हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा देवी ने अपने वार्ड के सभासद के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर नगर पंचायत के अधिकारी कमलेश शाही को आवश्यक निर्देश दिया
नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने अपने सभासद व कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को दूग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया जहां सावन मास में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा हेतु मंदिर परिसर में जगह-जगह गड्ढे पर रावीश गिराने तथा बारिश के मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए टीन सेट लगाने मंदिर की लाइट से सजावट पथ प्रकाश के साथ सफाई कराने का निर्देश ई ओ कमलेश शाही को दिया
ई ओ कमलेश शाही ने कहा कि सारी व्यवस्थाएं नगर पंचायत द्वारा की जायेगी
मालूम हो कि इस बार सावन मास में मलमास भी पड़ रहा है जो कुल 59 दिनों का होगा इस विशेष पर्व पर श्रद्धालु की विशेष भीड़ होगी कावरिया सहित लाखो श्रद्वालु भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं
श्रावण मास में कांवरिया की विशेष भीड़ लगती है जो बरहज के पावन तटसे जल लाकर बाबा शिव का जलाभिषेक करते हैं
अध्यक्ष के साथ निरीक्षण में सभासद सुशील निगम अनिल पांडे अंकित मणि त्रिपाठी जय रतन चौरसिया सभासद प्रतिनिधि सत्येंद्र रावत विजय यादव सज्जाद अली पिटू पांडे रामप्रवेश भारती वरिष्ठ लिपिक विनोद शुक्ला सहित नगर पंचायत के कर्मचारी थे