*धूमधाम से मना ईद उल अजहा बकरीद का त्यौहार

धूमधाम से मना ईद उल अजहा बकरीद का त्यौहार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया ईद उल अजहा बकरीद का त्यौहार रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम जमाया गया जहां मुसलमानों ने मस्जिदों में नमाज पढ़कर मुल्क के सलामती के लिए दुआ मांगी बकरीद के दिन पशुओं का कुर्बानी का विशेष महत्व है इस्लामिक मान्यता के अनुसार इस्लाम के पैगंबर हजरत इब्राहिम 80 वर्ष की उम्र में पिता बने थे हम अपने बेटे का नाम हजरत इस्माइल रखा जिसे बहुत प्यार करते थे इसी दौरान हजरत इब्राहिम को एक रात ख्वाब आया उन्हें अपने सबसे प्यारी चीज कुर्बानी करने का
जानकार बताते हैं कि हजरत इब्राहिम के लिए यह अल्लाह का हुक्म था जिससे वह अपने बेटे की कुर्बानी करने का फैसला कर लिया
इस्लामिक मान्यता के अनुसार अल्लाह के हुक्म पर बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी देने के लिए पहले हजरत इब्राहिम ने अपना कड़ा दिल कर आंखों पर पट्टी बांध ली और उसकी गर्दन पर छुरी रख दी जैसे ही छुरी चलाई तो अचानक उनके बेटे इस्माइल की जगह एक दुंबा बकरा आ गया आखो से पट्टी हटाई तो बेटा सही सलामत था उसी दिन से बकरीद का त्यौहार मनाया गया मनाया जाने लगा जहां पशुओं की कुर्बानी का विशेष महत्व है गुरुवार को रुद्रपुर नगर के कर्बला बड़ी मस्जिद छोटी मस्जिद गाजीपुर भईसही से नारायनपुर मदनपुर आदि जगहों पर बकरीद की नमाज अदा कर मुल्क के सलामती के लिए दुआ मांगी जहां सुरक्षा की दृष्टि से एस डी एम अरूण कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह नायव तहसीलदार महेन अनिल तिवारी अधिशासी अधिकारी कमलेश शाही रुद्रपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह मदनपुर थाना प्रभारी मृत्युंजय चतुर्वेदी एकौना थाना अध्यक्ष गोपाल राजभर सहित फोर्स लगी थी नगर में रुद्रपुर व मदनपुर नगर में नगर पंचायत द्वारा मस्जिदों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था कराई गई थी नमाज के दौरान मस्जिदों पर नेताओं का जमवाड़ा लगा रहा जहा नेताओं ने गले मिलकर बकरीद की बधाई दी