*टेंपो सहित अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
 
                टेंपो सहित अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अवस्थी में बीते दिन टेंपो से हुई दुर्घटना में  पुलिस ने टेंपो सहित अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की
 एकौना थाना क्षेत्र के सराव खुर्द निवासी अरुण शुक्ला ने रुद्रपुर पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा कि 20 जून को मेरे भाई श्री कुमार शुक्ला अपने वाइक से रुद्रपुर तहसील आ रहे थे कि अपराहन 12:00 बजे के करीब अवस्थी के समीप तेज रफ्तार से आ रही टैंपू में ठोकर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए जहां उनका जबड़ा सर व कंधा में गंभीर चोट आई जहां उनका इलाज गोरखपुर रचित अस्पताल में चल रहा था जहां डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया और उनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है
पुलिस ने टेंपो नंबर वज्ञात चालक के विरुद्ध 279 337 338 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
 
                         
                                 
                                 
                                