वर्षों से बैकुंठ धाम पर पर बंद पड़े जलापूर्ति को न.पं.में कराया ठीक

वर्षों से बैकुंठ धाम पर पर बंद पड़े जलापूर्ति को न.पं.में कराया ठीक*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के गोलावार्ड स्थित बैकुंठ धाम पर नगर पंचायत द्वारा लोगों के सुविधा हेतु लगाए गए जलापूर्ति जो वर्षों से बंद थी उसको निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष में ठीक कराया
मालूम हो कि रुद्रपुर नगर पंचायत व इर्द-गिर्द गॉवं का एकमात्र अंत्येष्टि स्थल है नगर पंचायत द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था कराई गई थी जो बरसों से बंद थी जहां अंत्येष्टि में आए लोगों को नहाने में दिक्कतें होती थी
जिसकी जानकारी मिलते ही नगर पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष प्रतिनिधि ने रविवार को जलापूर्ति व्यवस्था ठीक करा कर अंत्येष्टि मे आने वाले लोगों को सुविधा प्रदान कराया