थाना दिवस मे रुद्रपुर, मदनपुर, एकौना कुल 21प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 11 का हुआ निस्तारण

थाना दिवस मे रुद्रपुर, मदनपुर, एकौना कुल 21प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 11 का हुआ निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के रुद्रपुर मदनपुर एक़ौना थाना में आयोजित थाना दिवस पर कुल 21 प्रार्थना पत्र आया जिसमें 11 का निस्तारण हुआ एकौना थाना में थाना दिवस एस डी एम अरूण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुआ जहां सात प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र एक का निस्तारण हुआ
एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पीड़ितों को त्वरित न्याय देना है जहां पड़े प्रार्थना पत्र का समय वद्ध समय से निस्तारण कराएं
क्षेत्राधिकारी जिलाजीत ने अपने मातहतों से कहा कि पड़े प्रार्थना पत्र में राजस्व कर्मियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर उसका निस्तारण करावे
मदनपुर थाने में प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहा पांच प्रार्थना पत्र करें जिसमें तीन का निस्तारण हुआ रुद्रपुर कोतवाली में नायब तहसीलदार महेन अनिल तिवारी की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहां 9 प्रार्थना पत्र करें जिसमें 7 का निस्तारण कर दिया गया
थाना दिवस में रुद्रपुर प्रभारी केशव नाथ मौर्य एकौना थानाध्यक्ष गोपाल राजभर मदनपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश चतुर्वेदी सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे