जनपद के रास्ते गौ तस्करी पर भदोही पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही

जनपद भदोही
दिनांक-15.06.2023
जनपद के रास्ते गौ तस्करी पर भदोही पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
◆राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग पीकप वाहनों में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे कुल-15 राशि गोवंश बरामद
◆गौ तस्करों के गिरोह का शातिर तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
◆थाना गोपीगंज की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा द्वारा घेराबंदी/पीछा करते हुए पशु तस्कर को गिरफ्तार कर गोवंश किया गया बरामद
रिपोर्ट विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में गौ तस्करी पर पूर्णतः विराम लगाने के निर्देश के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार पशु तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त के क्रम में विगत रात्रि थाना गोपीगंज की दो अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर घेराबंदी/पीछा करते हुए दो अलग-अलग पिकअप वाहनों में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे कुल-15 राशि (13 जीवित व 02 मृत) गोवंश बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। बरामदशुदा गोवंश के साथ गौ तस्करों के गिरोह के शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पशु तस्कर के दो अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। वाहनों व गोवंश को कब्जे लेते हुए पशु तस्करों व वाहन स्वामियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-145/2023 व मु0अ0सं0-146/2023 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। गौ तस्करों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तारशुदा गौ तस्कर का नाम व पता
सोनू कुमार पुत्र स्व0 बसावन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी छाता थाना दुर्गावती जनपद भभुआ (बिहार)
वांछित अभियुक्त
1.सत्येंद्र यादव निवासी तेड़िया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली
2.वाहन स्वामी गोविंद निवासी दुर्गावती थाना दुर्गावती जनपद भभुआ (बिहार)
3.वाहन स्वामी अरशद पुत्र मकबूल अहमद निवासी बमरौली रसूलपुर प्रयागराज
बरामदगी
दो अलग-अलग पिकअप वाहनों में कुल 15 राशि गोवंश (13 जीवित व 02 मृत)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज श्री सदानंद सिंह, उ0नि0 मनोज कुमार राय (चौकी प्रभारी गोपीगंज), उ0नि0 रामनयन यादव, उ0नि0 यशवंत सिंह, हे0कां0 अवधनाथ राय, हे0कां0 हरिकेश यादव, कां0 योगेश कुमार, कां0 विकास यादव व कां0 शेराफुल हसन थाना गोपीगंज जनपद भदोही