बाइक कार भिड़ंत में दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल

बाइक कार भिड़ंत में दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर गौरी- बाजार मार्ग पर भृगसरी के समीप रविवार की रात्री बाइक व कार की भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई जहां एक गंभीर रूप से घायल हो गया
जानकारी के अनुसार गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कटाई निवासी दिलीप पुत्र स्वर्गीय राम वृक्ष की बारात राम लक्षन के शिवपुर पड़रही में गई थी जहां दिलीप के रिश्तेदार रामाज्ञा निषाद उम्र 55 वर्ष निवासी सरहस वह समदा अपने दामाद रोशन उम्र 30 वर्ष निवासी लुअठई अपने भांजा सूरंज उम्र 21 वर्ष निवासी पलिया मैलानी बाइक से बारात में शामिल होने जा रहे थे
रुद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भृगसरी के पास रूद्रपुर के तरफ से गौरी वाजार की तरफ जा रही कार की चपेट मे आ गये जहा तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए
सूचना मिलते ही राम लक्षन चौकी पुलिस व स्थानीय लोग पहुंचे जहां लोगों के सहयोग से तीनों को सदर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने रामाज्ञा व सूरज को मृत घोषित कर दिया वही रोशन गंभीर रूप से घायल है मौत की खबर गांव में पहुंचते ही खुशियां मातम में बदल गई
रामाज्ञा मजदूरी करता था वही सूरज बेंगलुरु में पालिस पेन्ट का काम करता था जो एक सप्ताह पूर्व अपने नाना के घर आया था