रा.जी.स.पी.कालेज की छात्रा रही तमन्ना शेख गो.वि.वि.में शोध छात्रा के रूप में हुआ चयन

रा.जी.स.पी.कालेज की छात्रा रही तमन्ना शेख गो.वि.वि.में शोध छात्रा के रूप में हुआ चयन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
इसके पूर्व तमन्ना शेख द्वारा लिखी सामाजिक मुद्दों पर आधारित मेरे कविताओं का बचपन नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है
रूद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पीजी कॉलेज रुद्रपुर के हिंदी विभाग की छात्रा रही मदनपुर निवासी तमन्ना शेख का चयन गोरखपुर विश्वविद्यालय में शोध छात्रा के रूप में चयन हुआ
इस सफलता पर महाविद्यालय के साथ परिवार वालो ने खुशी जतायी
मालूम हो कि तमन्ना शेख हजरत अली की पुत्री है वह शुरू से पढ़ने में होशियार थी जहां उसने रामजी सहाय पीजी कॉलेज में सन 2020 में हिंदी से एम ए. फाइनल किया था इसी दौरान तमन्ना की लिखी हुई पुस्तक ‘मेरे कविताओं का बचपन’ कालेज द्वारा विमोचन भी किया गया था पुस्तक में रचित कविताओं मौलिक व सामाजिक मुद्दों पर आधारित है
तमन्ना ने सफलता का श्रेय मरहूम बाबा आकिल शेख को देते हुए परिवार वालों का मेहनत बताया
तमन्ना ने कहा कि परिवार वालों ने मुझे पढ़ने के लिए प्रेरणा देते रहे तमन्ना ने कहा असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की इच्छा जताई
तमन्ना शेख ने “फणीश्वर नाथ रेणु के कथा साहित्य में स्त्री- विमर्श” को अपना शोध विषय बनाया है
गोरखपुर विश्वविद्यालय में शोध छात्रा के रूप में चयन पर प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार पांडेय, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार यादव, डॉक्टर पी. एन. दूबे, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. मनीष कुमार, डॉ विनीता दीक्षित, श्री सुधीर कुमार दीक्षित, डॉ अजय कुमार पांडेय सहित अन्य आचार्य गणों एवं हिंदी विभाग के अन्य शोध छात्र- छात्राओं श्री मनीष कुमार जायसवाल, पुष्पा मौर्या, प्रीति शुक्ला, प्रियंका सहित अली शेर शेख शकील शेख पप्पू भाई दानिश शेख ने तमन्ना शेख को बधायी देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की