H S live news

No.1 news portal of UP

*थाना बघौचघाट पुलिस द्वारा 04 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

*थाना बघौचघाट पुलिस द्वारा 04 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे

दिनांक 08.06.2023 को रात्रि 23.00 बजे प्रभारी निरीक्षक बघौचघाट मय पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर पकहां बिहार बार्डर पुलिया के पास अभियुक्तगण 1- शेषनाथ यादव पुत्र ब्रम्हदेव यादव निवासी शाहपुर बेलवा थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया उम्र करीब 33 वर्ष, 2. सुनील यादव पुत्र पहवारी यादव निवासी श्रीनगर कोयलादेवा थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज बिहार उम्र करीब 26 वर्ष व 3- लालबहादुर यादव पुत्र मैनेजर यादव निवासी डोमनपुर गोसैसिया थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार उम्र करीब 40 वर्ष को तीन दो पहिया वाहन 01- मोटर साइकिल हीरो स्पेलेडर रंग काला सफेद पट्टी इंजन नम्बर HA10EREHL21723 चेचिस न० MBLHA10BFEHL23947, 02- मोटर साइकिल अपाची रंग सफेद पर लाल पट्टी नम्बर प्लेट पर UP 52 BA 1659 इन्जन नंबर CE4CK 2022939 चेचिस नं0- MD634CE47K2005044 सही नम्बर BR 05 AE 8847, 3. मोटरसाइकिल नबर हिरो होण्डा स्पलेडर UP 58 1754 रंग लाल पर नीले काले की पट्टी इन्जन नंबर 59E17 कटिंग 9784 अस्पष्ट है तथा चेविस नंबर दोनो तरफ क्रमशः बायें तरफ 99E19F10129 तथा दायें तरफ VM581754 है तथा कड़ाई से पूछताछ पर अभियुक्त शेषनाथ यादव द्वारा बताया गया कि एक मोटरसायकिल औऱ चोरी किया है जो स्पलेंडर प्लस रंग काला पर पीली पट्टी है रजिस्ट्रेशन नंबर UP 52 H 0948 इन्जन नंबर 04E15E16144, चेचिस नंबर 04E16F15977 को भी बरामद कर लिया गया। अभियक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामद वाहन के सम्बन्ध में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी किये थे। पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटरसाईकिलों को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बघौचघाट पर धारा 379, 411, 412, 414, 420 व 465भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो का विवरणः-
1- शेषनाथ यादव पुत्र ब्रम्हदेव यादव निवासी शाहपुर बेलवा थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया उम्र करीब 33 वर्ष
2. सुनील यादव पुत्र पहवारी यादव निवासी श्रीनगर कोयलादेवा थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज बिहार उम्र करीब 26 वर्ष
3- लालबहादुर यादव पुत्र मैनेजर यादव निवासी डोमनपुर गोसैसिया थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार उम्र करीब 40 वर्ष

बरामदगी का विवरणः
01- मोटर साइकिल हीरो स्पेलेडर रंग काला सफेद पट्टी इंजन नम्बर HA10EREHL21723 चेचिस न०
MBLHA10BFEHL23947
02- मोटर साइकिल अपाची रंग सफेद पर लाल पट्टी नम्बर प्लेट पर UP 52 BA 1659 इन्जन नंबर
CE4CK 2022939 चेचिस नं0- MD634CE47K2005044 सही नम्बर BR 05 AE 8847
03. मोटरसाइकिल नबर हिरो होण्डा स्पलेडर UP 58 1754 रंग लाल पर नीले काले की पट्टी इन्जन
नंबर 59E17 कटिंग 9784 अस्पष्ट है तथा चेविस नंबर दोनो तरफ क्रमशः बायें तरफ
99E19F10129 तथा दायें तरफ VM581754
04. मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस रंग काला पर पीली पट्टी है रजिस्ट्रेशन नंबर UP 52 H 0948 इन्जन
नंबर 04E15E16144, चेचिस नंबर 04E16F15977

गिरफ्तार करने वाली टीम
1- श्री मृत्युन्जय राय थानाध्यक्ष थाना बघौचघाट
2- उ0नि0 सुमितकान्त थाना बघौचघाट
3- हे0 का० राहुल यादव थाना बघौचघाट
4 का रुपेश यादव थाना बघौचघाट
5. का महेश यादव थाना बघौचघाट
6-का0 दीपक यादव थाना बघौचघाट
17 का रवि राय थाना बघौचघाट
8-का विवेक यादव थाना बघौचघाट
9-का0 मो० साजिद थाना बघौचघाट
10-का0 गोविन्द्र यादव थाना बघौचघाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top News

Copyright © All Rights Reserved, HS live news | Website Developed by 8920664806
HS Live news को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 9648407554,8707748378,इमेल [email protected]