भदोही में पेशेवर अपराधियों के खिलाफ प्रशासन का चला अभियान

उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध की रीढ पर प्रहार नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
शासन स्तर पर चिन्हित सफेदपोश माफिया/गैंगलीडर विजय मिश्रा गैंग के सक्रिय सदस्य गिरधारी प्रसाद पाठक द्वारा गैंगलीडर व अपने प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से झलवा (प्रयागराज) में क्रय की गई भूमि पर निर्मित करोड़ों रुपए के दो मंजिला ईमारत को अंतर्गत धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया कुर्क
रिपोर्ट विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा
कुर्क की गई आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला भवन की कुल अनुमानित कीमत ₹2,25,00,000/- (02 करोड़ 25 लाख रूपये)
गैंग लीडर/माफिया विजय मिश्रा के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग हैं पंजीकृत