बहराइच से चर्चित पत्रकार श्याम बिहारी पोरवाल जिलाध्यक्ष बने उत्तर प्रदेश मीडिया संघ

बहराइच से चर्चित पत्रकार श्याम बिहारी पोरवाल जिलाध्यक्ष बने उत्तर प्रदेश मीडिया संघ
बहराइच इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा श्याम बिहारी पोरवाल पत्रकार को जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी है वहीं श्याम बिहारी पोरवाल बहराइच के तहसील मिहींपुरवा ब्लाक बलहा के ग्राम पंचायत राजापुर कलां के मजरा हुरंगा के रहने वाले हैं उनके राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा मीटिंग के दौरान फैसला लेते हुए श्याम बिहारी पोरवाल को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है वहीं श्याम बिहारी पोरवाल बहराइच से
एच एस लाइव न्यूज से जिला ब्यूरो चीफ है
युग वैभव समाचार पत्र से तहसील संवाददाता है वहीं श्याम बिहारी पोरवाल शोशल मीडिया के चर्चित पत्रकार है और वह काफी ईमानदारी से पत्रकारिता करते है खास कर वह गरीब लोगो का साथ देते हैं अगर किसी गरीब को पुलिस प्रशासन या अन्य अधिकारी या किसी राजनीतिक द्वारा परेशान किया जाता है अगर उनको यह भनक लगती हैं तो वह सीधा मुकाबला करते हैं क्योंकि श्याम बिहारी पोरवाल का एक ही मानना है किसी गरीब को परेशान न किया है उनको सरकार द्वारा समस्त योजनाएं मिलनी चाहिए किसी गरीब के साथ राजनीति न हो वहीं अगर किसी पत्रकार को पुलिस प्रशासन या अन्य अधिकारी या किसी राजनीतिक द्वारा परेशान किया जाता है तो श्याम बिहारी पोरवाल खुलकर सामने आते है और पूरा सपोर्ट करते है और सच का साथ देते है गलत का खुलकर विरोध करते है इसलिए श्याम बिहारी पोरवाल जनपद बहराइच में सुर्खियों में रहते हैं वहीं कुछ विरोधी उनको नीचा दिखाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने यही कहा था कि वह जब तक जिंदा है सच का साथ देगे और गलत का विरोध करेंगे वही जनपद बहराइच में थानों प्रभारियों से उन्होंने कहा किसी इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े हुए पत्रकारों को पुलिस परेशान न करे नहीं तो वह भी कलम के सिपाही है वह भी मुकाबला करने कि कोशिश करेगे क्योंकि जनपद बहराइच में लगातार सुनने में आ रहे है पुलिस पत्रकारों का उत्पीड़न कर रही हैं और नाजायज फसाने की कोशिश करती हैं इसलिए कि वह सच्चाई न दिखा सके और हम खुलकर अपनी मनमानी करे लेकिन श्याम बिहारी पोरवाल ने कहा अगर अब इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के किसी भी पत्रकारों को पुलिस ने उत्पीड़न किया तो सीधा मुकाबला किया जाएगा और उन्होने जनपद बहराइच के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बहराइच से कहा कि पत्रकारों को पुलिस या अन्य अधिकारी परेशान न करे वहीं यह भी बताया कि किसी झूठी एप्लीकेशन अगर आती है तो उन पर मुकदमा लिख दिया जाता है यह बिल्कुल अब बर्दाश्त नहीं होगा पहले उसकी क्षेत्राधिकारी जांच करें अगर सत्यता पाई जाती है तब कार्रवाई करें अन्यथा अगर थाने में कोई एप्लीकेशन आती है अगर ऐसे ही किसी पत्रकार को परेशान किया जाएगा तो फिर बर्दाश्त नहीं होगा जिससे पत्रकार ज्ञापन से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के पत्रकार ज्ञापन से लेकर धरना प्रदर्शन तक भी करेगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इसलिए उन्होंने जिलाध्यक्ष बनते ही उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि किसी पत्रकार को अब नाजायज न फसाया जाय और अब वह जल्द ही एक पूरे उत्तर प्रदेश के पत्रकारों के साथ मीटिंग करके समस्त जनपद के पत्रकारों को आदेशित करेगे की समस्त जिलाधिकारी को ज्ञापन दे