उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट

सहारनपुर सहित यूपी के 24 जिलों में
आंधी-बारिश का अलर्ट
सहारनपुर,1जून। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में झुलसाने वाली लू इस बार नहीं चल पाई। सहारनपुर की बात करें तो अप्रैल और मई यह दोनों माह लू से तो क्या झुलसाते उल्टा दोनों माह मौसम सुहावना रहा। कई बार तो ए.सी. व कूलर बंद करने पड़े। आज जून आरंभ हो गया है, लेकिन आज भी मौसम गर्म नहीं हो पाया है।
4 जून तक मौसम के सुहावना रहने का अनुमान ही प्रतीत हो रहा है। क्योंकि मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट यह है कि नार्थ पाकिस्तान में बने हवा के दबाव के कारण ४ जून तक आंधी-बारिश आने की संभावना है।
आज मौसम विभाग ने यूपी के २४ जिलों में ४ जून तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। यह 24 जिले हैं- सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बुलंदशहर, अलीगढ़ मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, एटा, कासगंज, औरैया व मैनपुरी।