स्कॉर्पियोऔर बाइक की भिड़ंत में दो की मौत एक मेडिकल कालेज रेफर
स्कॉर्पियोऔर बाइक की भिड़ंत में दो की मौत एक मेडिकल कालेज रेफर
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
मिहींपुरवा बहराइच 1 जून
नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर हाडा बसहरी के निकट ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो की जबरदस्त टक्कर में दो मोटर साइकिल सवार युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी रुपईडीहा की ओर से नानपारा आ रही थी और बहराइच से आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक रुपईडीहा जा रहे थे। नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर स्थित हाडा बसहरी के निकट ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे मोटरसाइकिल स्कॉर्पियो के नीचे चली गई और मोटरसाइकिल सवार दूर जा गिरे। इस भीषण दुर्घटना के समय देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और थोड़ी ही देर में मोटरसाइकिल तथा कार जलकर खाक हो गई।
इस दुखद दुर्घटना में हंसराज उर्फ सत्यम पुत्र पृथ्वीराज उम्र 18 वर्ष निवासी बक्शी पुरा बहराइच, शिवम वर्मा पुत्र रामकिशोर उर्फ सुरेंद्र वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी चिंटू पुरवा बहराइच की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पंकज वर्मा उम्र 21 वर्ष पुत्र जय गोविंद निवासी घसियारीपुरा बहराइच को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। कार में सवार सभी लोग फरार हो गए। घटना 1 जून दोपहर लगभग 1:00 बजे की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद कार चालक एक बैग लेकर फरार हो गया।
नानपारा पुलिस के अनुसार स्कार्पियो नया पुरवा निवासी अनुराग वर्मा की है। इसका चालक कौन था इसका पता लगाया जा रहा है।
घटना के समय ही इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट रुपईडीहा के उद्घाटन कार्यक्रम से लौट रहे प्रभारी मंत्री डॉक्टर संजय निषाद, विधायक सुभाष त्रिपाठी, जिला अधिकारी बहराइच मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नानपारा / मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मृत युवकों तथा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया। पंकज वर्मा की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है । स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्यवाही में संलग्न हो गई है।