स्टार स्पोर्ट एकेडमी ने जीता कबड्डी का फाइनल

स्टार स्पोर्ट एकेडमी ने जीता कबड्डी का फाइनल
श्याम बिहारी पोरवाल
समसातरहर, बहराइच। खेलो इंडिया जीतो इंडिया की तान पर रिसिया थाना अंतर्गत समसातरहर में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कबड्डी में कुल 18 टीमों को मौका दिया गया जिसमें बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए स्टार स्पोर्ट एकेडमी बेगमपुर बहराइच की टीम विजई रही। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महाराज सिंह इंटर कॉलेज के ए एन ओ लेफ्टिनेंट देवशरण निगम ने फीता काट कर खिलाडियों से रूबरू हुए। मैच टीम देवा दबंग के सौजन्य से खेला गया जो खिलाडिय़ों के अथक प्रयासों का प्रतिफल था। मैच के संयोजक पूर्व सैनिक विनय कुमार ने सभी खिलाडिय़ों के खेल की भावना और अनुशाशन बनाए रखने के लिए आभार प्रकट करते हुए क्षेत्रवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । सम्राट अशोक शिक्षा निकेतन और पन्ना देवी पब्लिक स्कूल समसातरहर के प्रबंधक संजय मौर्य और दीपक चौहान तथा सूरज कुमार ग्राम प्रधान गोदनी प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर उनके खेल विधि की भूरी भूरी प्रशंसा की। क्षेत्रवासियों ने मैच का भरपूर आनंद लिया। अंतः विजई टीम को पुरुस्कार वितरण कर भारत माता की जय और वंदे मातरम की जय घोष के साथ मैच सकुशल संपन्न हो गया।