थाना औराई पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

*जनपद भदोही
दिनांक 05.04.2023
थाना औराई पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित/व्यापक पैमाने पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का शातिर गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
गिरफ्तारशुदा गाजा तस्कर को पुलिस ने उसके निवास जनपद प्रयागराज से धर दबोचा
रिपोर्ट रितेश श्रीवास्तव
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा बरामदशुदा गांजा के तस्करी में संलिप्त गांजा तस्करों की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर गांजा तस्करी में प्रकाश में आए वांछित ₹25,000/- पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर प्रमोद कुमार पुत्र रामराज निवासी हथिगांहा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 43 वर्ष को उसके निवास जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गांजा तस्कर के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूर्व में भदोही पुलिस द्वारा प्रकाश में आए गिरोह के एक साथी को जनपद आगरा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तारशुदा गांजा तस्कर के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
यह हुई बरामदगी
05 बोरे में कुल 38 बण्डल (वजन 01 कुन्तल 17 किग्रा) नाजायज गांजा व एक अदद चार पहिया वाहन सफारी।
गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित गांजा तस्कर का नाम व पता
प्रमोद कुमार पुत्र रामराज निवासी हथिगांहा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 43 वर्ष
वांछित अभियुक्तों का नाम व पता
1.दिनेश कुमार सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी रामगढी मानगढी थाना बाजना जनपद मथुरा
2.लोकी नाम पता अज्ञात
गिरफ्तारी का स्थान दिनाक समय
ग्राम हथिगांहा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज दिनांक 04.05.02023 समय 19.40 बजे रात्रि
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 राकेश कुमार, उ0नि0 नन्दकिशोर व उ0नि0 सुरेश चन्द्र,कां0 गोपाल गुलशन, कां0 संजय प्रजापति व कां0 सुनील यादव थाना औराई जनपद भदोही