इंसेफलाइटिस से बचाव हेतु जागरूकता रैली का शुभारंभ

आज दिनांक 01.04.2023को संचारी रोग माह के अंतर्गत चूहा/छछूंदर से फैलने वाले मस्तिष्क ज्वर/जापानी
इंसेफलाइटिस से बचाव हेतु जागरूकता रैली का शुभारंभ
जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने संबेदनशील ग्राम सेमरौना से किया।
उन्होंने बताया कि चूहा छछूंदर घुमंतू प्राणी होता है ये झाड़ियों,गंदे स्थानों, पर जाते रहते हैं जहां रोग का माइट्स स्क्रप टाइप्स उनके शरीर, बाल, पैर में चिपक कर घरों में आ जाता है खाने वाले सामान चूहे छछूंदर के संपर्क होने पर बच्चों आदि को प्रभावित करता है जिससे उन्हें तेज बुखार होने लगता है तत्काल अच्छी ईलाज न होने बच्चे मानसिक रूप शून्य हो जाते है या मर जाते है। इसलिए चूहा छछूंदर को घर से खत्म करना जरूरी है। बिलों को चिन्हित कर खेतों में झंडी लगा दे आसपास की बिलों को बंद कर मुख्य बिल के पास सादा भुजा दो तीन दिनों तक डाल कर परकाये फिर भुजा, सरसों तेल, जिंक फास्फाइड गोली पीस कर लकड़ी से मिला कर बिल के पास रख दे उसे खा कर चूहा छछूंदर मर जाते है।
एडीओ एजी ने घरों के गंदा पानी न इकट्ठा होने देने, झाड़ी आदि साफ रखने को कहा।
बीटीएम वीरेंद्र कुमार पांडेय ने मच्छर दानी के प्रयोग, सुबह शाम शरीर धक कर, जूते पहन कर निकलने, ऐंटी लार्वा नालियों में डालने, कूलर का पानी नियमित बदलने की अपील किया इस अवसर पर प्रधान शैलेश यादव, सूरज नायक, मुन्ना, रजनीश, सतीश, जयबीर,राहुल, अभिषेक, धीरज, चंद्रदेव, विनय, सुदामा, दीप चन, शिवचन, हरेंद्र आदि उपस्थित रहे।