नगरपंचायत चुनाव को लेकर मधुर मिलन पैलेस हुई बैठक
 
                ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
नगरपंचायत मिहींपुरवा (भाजपा)
 आज दिनांक 26.03.2023 को पार्टी नेतृत्व में नगरपंचायत चुनाव को लेकर मधुर मिलन पैलेस
मिहिनपुरवा में दोपहर 12 बजे  मंडल अध्यक्ष मिहिनपुरवा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि जिला चुनाव सह संयोजक श्री प्रशांत मिश्रा जी रहे
बैठक में बूथ सशक्तिकरण के मंडल प्रवासी एवम विधायक प्रतिनिधि श्री आलोक जिंदल जी, जिलामंत्री श्री वीरचन्द वर्मा जी मंडल अध्यक्ष मिहिनपुरवा श्री शिवेंद्र प्रताप सिंह जी, चुनाव प्रभारी प्रमोद आर्या जी, मंडल महामंत्री विमल पोरवाल जी, एवम अमित बाल्मीकि, तथा   नगरपंचायत मिहिनपुरवा के सभी वार्डो के संयोजक, प्रभारी, वार्ड मंत्री एवम अन्य भाजपा कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे
बैठक में मुख्य अतिथि जी व मिहिनपुरवा नगरपंचायत चुनाव प्रभारी जी, जिलामंत्री श्री वीरचन्द वर्मा जी, मंडल अध्यक्ष मिहिनपुरवा एवम बूथ सशक्तिकरण के मंडल प्रवासी जी  ने होने वाले निकाय चुनाव के सम्बन्ध में हम सभी कारकर्ताओ को मार्गदर्शित्त  कर आगे की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया ।
 
                         
                                 
                                 
                                