CM योगी प्रेस वार्ता/एक वर्ष सरकार के

CM योगी प्रेस वार्ता/एक वर्ष सरकार के
आप सभी का इस अवसर पर संवाद कार्यक्रम मे स्वागत
हमारी सरकार को आज दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री जी जिनकी प्रेरणा मार्गदर्शन हमारा संबल है,उनके मार्गदर्शन मे उत्तरप्रदेश ने देश दुनिया मे नई पहचान बनाई है उनका आभार प्रकट करता हूँ
सभी केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार जिनका सहयोग पिछले छ वर्षो मे हमेशा सहयोग मिला
केंद्रीय संगठन,राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार…सभी का हृदय से अभिनंदन…
डबल इंजन की सरकार के कार्यो को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करने वाले सगठन का आभार धन्यवाद..
इस अवसर पर आप सभी का विशेष ह्रदय से आभार,आप सभी ने सकारात्मक भाव से कार्य किया
छ वर्ष पहले उत्तरप्रदेश क्या था,छ वर्ष का बदलाव उत्तरप्रदेश की नई गाथा कहता है
पूर्ण बहुमत की सरकार का मतलब क्या होता है ये भाजपा सरकार ने प्राप्त किया
पिछले छ वर्ष मे जो कार्ययोजना बनाई थी उसे पूर्ण रूप से लागू किया
हमने दस सेक्टर चिन्हित किये,धर्म जाति मजहब की राजनीति से अलग हटकर इसे आगे बढ़ाया…
इस सेक्टर मे हमारी पुरी टीम ने कार्य किया,इन छ वर्ष मे तीन वर्ष कोरोना संकट मे चले गये
जिस उत्तरप्रदेश के बारे मे अलग राय रखी जाती थी वो प्रदेश आज केंद्र की 44 योजनाओ मे नंबर एक है
छ वर्ष मे प्रदेश दंगामुक्त हुआ,बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ, युवाओ के लिए सरकारी नौकरी मे पारदर्शिता लाई गई
डबल इंजन की सरकार के प्रयास आप सबके सामने है
एक करोड़ वृद्धवस्था पेंशन 12 हजार रु सालाना मिल रहा है
बेटी विवाह योग्य होने पर चिंता होती थी,आज मुख्यमंत्री विवाह योजना है सवा दो लाख विवाह सम्पन्न हुए
महिला सशक्तिकरण स्ववलंबन की ओर प्रदेश अग्रसर है,युवाओ के स्वावलंबन की ओर कार्य हो रहे हैं
एम एस एम ई मे उत्तरप्रदेश देश नहीं दुनिया मे धूम मचा रहा है, विश्वकर्मा श्रम योजना से कारीगरो को सम्मान मिल रहा है
स्मार्टफोन टैबलेट से दो करोड़ युवा लाभान्वित हुए
हर जनपद के युवाओं को सरकारी नौकरी मे स्थान मिल रहा है
निवेश मे हर जनपद को स्थान मिला
पहली बार यूपी में 7 पुलिस कमिश्नरेट बने
पुलिस भर्ती निष्पक्ष हुई – योगी
भर्ती में परिवारवाद नहीं चला – योगी
पुलिस रिफार्म पर बड़ा कार्य – सीएम
यूपी पुलिस में 40 हजार महिलाएं शामिल – योगी
पुलिस और प्रशासन में स्थायित्व आया – योगी
पहले डीएम एसपी ताश के पत्तों की तरह फेंटे जाते थे – योगी
सीएम:-कार्ययोजना को हर स्तर पर लागू करने का प्रयास किया गया।
जाति धर्म मजहब के अलग हटकर यूपी को 10 सेक्टरों को चिन्हित करके पूरी टीम ने कार्य किया।
3 वर्ष कोरोना में बीत गए, फिर भी हम लोगों ने मिलकर विकास की राह निकली। आज केंद्रीय स्कीम में लगभग हर क्षेत्र में नम्बर वन पर है।
6 वर्षो में एक भी दंगा नहीं हुआ, सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी व ढेर सारी संभावनाओं को आगे बढ़ाया।
12 हज़ार रुपये सालाना पेंशन आज उत्तर प्रदेश दे रहा है, 14 लाख से अधिक बेटियों को मुख्यमंती कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित किया गया।