साधन सहकारी समिति धर्मपुर छपरा के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ सम्पन्न

साधन सहकारी समिति धर्मपुर छपरा के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ सम्पन्न
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
आज साधन सहकारी समिति धर्मपुर छपरा के अध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न हुआ. चुवावी परिकृया 11 मार्च से चल रही है जिसके क्रम मे आज भवानी शंकर शुक्ल अध्यक्ष तथा रामधारी यादव उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गये।
आपको बताते चले की भवानी शंकर शुक्ल दुसरी बार अध्यक्ष पद के लिए चुने गये है ।
भवानी शंकर शुक्ल को दुसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर
समिति के सदस्य रविंद्र , पौहारी सिह,आरती, आशा, दुर्गेश तिवारी, हरिशंकर दुबे,रमावती देवी आदि सदस्यों के खुशी मनाई तथा नवनिर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
उक्त अवसर
हृदय नारायण शुक्ल रामरती यादव अशोक पाण्डेय ,सर्कषण पाण्डेय, आनन्द पाण्डेय, महेंद्र तिवारी, बलेश्वर गौड, बलिकरन यादव, सिकन्दर यादव, हरिशंकर दूबे ,ब्रह्मानन्द शुक्ल, विपिन, गिरजाशंकर शुक्ल ,ओम सिह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।