शासन की मंशा के अनुरूप जनमानस की समस्याओं का निराकरण सर्वाेच्च प्राथमिकता

शासन की मंशा के अनुरूप जनमानस की समस्याओं का निराकरण सर्वाेच्च प्राथमिकता
◆जनपद के सभी तहसीलों पर आयोजित किया गया “सम्पूर्ण समाधान दिवस”
◆श्रीमान् जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा तहसील औराई पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं
◆प्राप्त शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु दिए निर्देश
रिपोर्ट विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा
शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों का निराकरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज दिनांक-18.03.2023 को जनपद के समस्त तहसीलों (ज्ञानपुर,भदोही,औराई) पर “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया।
श्री गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा तहसील औराई पर जन शिकायतों को सुना गया। प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध, निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बंधित को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण निर्धारित समयावधि के अन्दर किया जाय।
तहसील औराई में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम मेें लगायें गये विभिन्न कैम्पों-बाल विकास पुष्टाहार विभाग,स्वास्थ्य विभाग का कोविड बुस्टर डोज,आयुष्मान गोल्डेन कार्ड,परिवार नियोजन,समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन,महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के उन्ययन हेतु विविध योजना मिशन शक्ति,राजस्व विभाग हेल्प डेस्क आदि का उपर्युक्त अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुयें उनके द्वारा लाभार्थियों को दी जाने वाली योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी ली।
जनसमस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन जनता दर्शन में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा पुलिस व राजस्व अधिकारी संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए न्यायोचित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें । सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह केे अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये। ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।