मैनपुरी में दर्दनाक हादसा: मां की गोद से गिरी दो साल की बच्ची, आंखों के सामने निकल गई लाड़ली की जान

मैनपुरी में दर्दनाक हादसा: मां की गोद से गिरी दो साल की बच्ची, आंखों के सामने निकल गई लाड़ली की जान
दो साल की मासूम बच्ची को गोद में लेकर महिला कहीं जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही महिला की गोद से मासूम बच्ची उछलकर दूर जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।
मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम गिहार कॉलोनी के पास किसी वाहन की टक्कर लगने से महिला की गोद से दो साल की बच्ची सड़क पर जा गिरी। हादसे में बच्ची मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।