माफिया की दबंगई आई सामने 20 वर्ष जमीन ले हुए दबंगई आई सामने अवैध तरीके से जबरन कब्जा

ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच खास खबर
भू माफिया की दबंगई आई सामने 20 वर्ष जमीन ले हुए दबंगई आई सामने अवैध तरीके से जबरन कब्जा
4 वर्ष से बने कमरा दो कमरा के आगे दिखाई दबंगई के बल पर किया गया कब्जा एवं निर्माण किया गया है
रिपोर्ट श्यामबिहारी पोरवाल
इस वक्त की बड़ी खबर जिला बहराइच से
तहसील मिहींपुरवा के अंतर्गत मोटीहां मोड़ गायघाट का पूरा मामला है
बीते दिनों राम कुमार पुत्र राम मनोहर 20 वर्ष जमीन लिए हुए थे वहां पर डाटा संख्या 1437 का रकबा है एक बीघा रकबा है 2019 में न्यू का बुनियाद किया गया 5 कमरे बने हुए हैं वहां पर कहने कोई नहीं आया कि आपके आगे मेरी जमीन है तीन कमरा मोटीहां मोड रोड से है एवं दो कमरा हाईवे गायघाट से हैं सुंदर पुत्र अशर्फी भू माफिया दबंगई के बल पर जबरन दो गायघाट हाईवे से अवैध तरीके से कब्जा किया गया है इसकी सूचना मिलते ही मौके पर हम लोग गए सुंदर पुत्र अशर्फी से कहें की हमारे कमरा के आगे आप क्यों न्यू खुद रहे हो वह बोले कि आपकी जमीन नहीं है इसकी सूचना मिलते ही हम लोग थाने में एक तहरीर दिए 18/12/22 को दिए है दूसरी तहरीर 25/02/2023 को दिए है
फिर भी शासन एवं प्रशासन मामले से अनजान है ना कोई कार्यवाही की न कुछ किया गया हमारे दो दुकान के आगे 10 हाथ दवाली उठा लिया एवं आगे भी काम लगाए हैं 7 हाथ दवाली आगे उठा लिया हैं इसकी सूचना हम उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं डीएम सर एवं एसपी सर अवगत कराएं तब एप्लीकेशन दिया गया शकुंतला स्वर्गीय राम कुमार के नाम से एप्लीकेशन दोनों जगह पर दिया गया उप डीएम मिले कार्यालय में उन्होंने जांच कराने को बोला एसपी कार्यालय में गए माताजी गई एसपी बोले कि हम थाने में फोन कर रहे हैं जांच करें रहे है फिर भी काम नहीं रुका अभी तक काम चल रहा है भू माफिया की दबंगई आई सामने सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिशा निर्देश पर फेर रहे पानी फिर भी नहीं रुक रही अवैध तरीके से करा रहे हैं कब्जा फिर भी नहीं थम रही है दबंगई की सरकार इन माफियाओं पर लगाम नहीं कस पा रही है की कोई
पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय दर-दर की ठोकरें खाते से रहे हैं शासन एवं प्रशासन बना है मौन इंजन लगाम कैसे कसा जाए सरकार से आपको क्या मांग है सरकार से इनको विकास दिलाने की कृपा करें काम रुकवाने का आप की महान कृपा होगी
पीड़ित के नाम शकुंतला स्वर्गीय राम कुमार बाबादीन पुत्र स्वर्गीय राम कुमार मोटू पुत्र स्वर्गीय राम कुमार दिलीप पुत्र स्वर्गीय राम कुमार श्याम बिहारी पुत्र स्वर्गीय राम कुमार जितेंद्र पुत्र स्वर्गीय राम कुमार इतने लोग पीड़ित हैं