डीएम व एसपी ने विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण, सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराये जाने के दिये गये निर्देश

डीएम व एसपी ने विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण, सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराये जाने के दिये गये निर्देश
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
मिहिपुरवा मे मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शान्ति पूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर विसर्जन स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व अन्य सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) क्षेत्र का भ्रमण किया।डीएम व एसपी ने विसर्जन स्थल गायघाट पर विभिन्नि व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा,कानून एवं शान्ति व्यवस्था के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों,जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गए। जिसमें प्रकाश, साफ-सफाई, आवागमन के मार्गों की मरम्मत सहित अन्य समस्त सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समय कम है।सभी सम्बन्धित अधिकारी,थानाध्यक्ष से समन्वय कर समय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी का दायित्व होगा कि विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा सम्बंधी सभी प्रबन्ध समय से सुनिश्चित करा लिए जाएं।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी,उपजिलाधिकारी नानपारा अजीत परेश, सीओ नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव, मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,नानपारा कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह समेत कई सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।