भये प्रगट कृपाला दीन दयाला
भये प्रगट कृपाला दीन दयाला
जनपद देवरिया के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा एकौना चल रही रामलीला का आज दूसरा दिवस रहा जिसमें आज के कार्यक्रम में महाराज दशरथ जी द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ का आयोजन किया जाता है जिस यज्ञ का संपादन श्रृंगी ऋषि के द्वारा किया जाता है ।
यज्ञ के फल स्वरुप महाराज दशरथ के तीनों रानियां गर्भवती होती है और समय आने पर भगवान श्री राम अपने अंशो सहित प्रगट होते हैं जिस समथ प्रभु का प्राकट्य होता है उस समय आकाश में दुंदुभी बजे उठती है और देवता लोग आकाश से फूल बरसाते हैं तथा प्रभु का जय जयकार करते हैं ।
महाराज दशरथ को जब प्रभु के जन्म की सूचना मिलती है तो उन्हें परम आनंद की प्राप्ति होती है आनंद विभोर होकर महाराज दशरथ अनेकों प्रकार से और अपनों को निछावर करते हैं महाराज दशरथ ब्राह्मणों को अनेकों प्रकार से दान एवं गोदान देते हैं
और महाराज दशरथ जी के यहां परम आनंद से उत्सव मनाया जाता है जिसका मंचन ग्राम सभा एकौना के कलाकारों एवं बाल कलाकारों द्वारा किया गया कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक रहा उपस्थित जनमानस ने बच्चों के अभिनय की भूरी भूरी प्रशंसा की कलाकारों को अनेकों प्रकार से प्रोत्साहित किया ।
श्री श्री १००८ बाबा सरयू दास महाराज रामलीला समिति के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु अनेक प्रकार की बधाई एवं साधुवाद दिया ।