शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए निशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड वितरण योजना की धज्जियां उड़ाते सी एस सी केन्द्र के व्यवस्थापक और कर्मचारी

शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए निशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड वितरण योजना की धज्जियां उड़ाते सी एस सी केन्द्र के व्यवस्थापक और कर्मचारी
रिपोर्ट ऋषिकेश दुबे
शासन के आदेश के अनुपालन में देवरिया जिले के जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुसार जिलें के सभी सस्ते गल्ले की दुकान पर कैम्प लगाकर नामित सी एस सी केन्द्र को अंत्योदय कार्ड
(लाल कार्ड) धारक लाभार्थी को निशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर देना हैं जिसके एवज में सी एस सी केन्द्र को शासन द्वारा प्रत्येक कार्ड का कमीशन तय हैं। पर सी एस सी के लोग हर लाभार्थी से तीस से पच्चास रुपये लेकर शासन तथा प्रशासन द्वारा लाभार्थी को निशुल्क कार्ड देने की धोषणा के मनसूबो पर पानी फेर कर अपनी झोली भरने पर लगे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 20-9-2022 को रुद्रपुर तहसील व ब्लाक अन्तर्गत द्वाबा के कई ग्रामसभाओं की जनता द्वारा शिकायत पाये जाने पर HS Live news की टीम ने कुछ ग्रामसभाओं का दौरा किया तथा यह सही पाया कि सी एस सी के माध्यम से राशन दुकानों पर आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतू जो कैम्प लगाया गया हैं उनके द्वारा तीस रुपये से लेकर पच्चास रुपये तक लिया जा रहा हैं जो खुलेआम सी एस सी केन्द्रो द्वारा शासन और प्रशासन के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को चैलेंज हैं तथा शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का भ्रष्टाचारियों द्वारा बदनाम करने की साजिश भी।
जब टीम द्वारा सी एस सी वालों से धन लेने के बाबत बात की गई तो उन्होंनें यह कहते हुए कि शासन द्वारा हमको कोई धन प्राप्त नहीं हैं इसलिए हम कार्ड देने के यह पैसा ले रहे हैं स्वीकार किया।उनके द्वारा शासन पर लगाया गया आरोप भी बहुत संवेदनशील हैं तथा शासन के गौर करने का विषय भी।
यदि ऐसे ही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की धज्जियां धन को लेकर उड़ती रही तो लाभार्थीयों का विश्वास शासन और प्रशासन से उठ जायेगा तथा भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करते हुए शासन को बदनाम करते रहेगें। इसलिए इस भ्रष्टाचार को रोकना प्रशासन के सामने एक चुनौती के रुप में हैं तथा प्रशासन इस भ्रष्टाचार से कैसे निपटता हैं यह भी देखना हैं।