घरों में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, कारखानों में की गई पूजा

घरों में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, कारखानों में की गई पूजा
रिपोर्ट बृजमोहन चतुर्वेदी
(जालौन )।महेबा क्षेत्र के ग्राम खल्ला व जरारा में बड़े हर्षोल्लास के साथ: भगवान विश्वकर्मा जयंती पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। घरों के अलावा विभिन्न फैक्ट्रियों, लोहे आदि की दुकानों, वर्कशॉप में उपकरण व मशीनों की पूजा-अर्चना की गई। घरों व कार्यशालाओं में हवन पूजन का आयोजन भी हुआ। ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापार में दिन दूनी तरक्की होती है। सुबह से ही घरों में साफ-सफाई करने के बाद भगवान विश्वकर्मा को भोग लगाकर उनकी पूजा की गई। कारखानों व कार्यशालाओं में नारियल फोड़कर व भोग लगाने के बाद कलावा बांधकर मशीनों व उपकरणों की पूजा की गई। माँ काली देवी रोड स्थित में सभी यंत्रों व बसों की पूजा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता में बैठक हुई जो डॉ श्रीकृष्ण विश्वकर्मा व विश्वकर्मा बिग्रेड के महामंत्री पत्रकार संदीप विश्वकर्मा के द्वारा की गई मीटिंग सभी लोग इकट्ठा हुए और संगठन बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाया विश्वकर्मा जयंती पर ग्राम खल्ला में आयोजित हुआ।श्री राम चरित मानस पाठ एवं विश्वकर्मा जयंती समारोह ।भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शुक्रवार 16 सितंबर 2022 को ग्राम खल्ला में श्री राम चरित मानस का पाठ एवं विश्वकर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया एवं जिसका समापन और प्रसाद वितरण 17 सितंबर 2022 को हुआ यह जानकारी ग्राम खल्ला के श्री , जगदीश,विश्वकर्मा जागेश्वर, विश्वकर्मा कैलाश, विश्वकर्मा रामकरण, राजेंद्र, सुखदेव, श्री कृष्ण शौलू विश्वकर्मा रिंकू विश्वकर्मा बृजेश विश्वकर्मा आदि विश्वकर्मा समाज के लोगों ने दी