सीडीओ ने की आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष माह सितम्बर 2022 तक प्रगति हेतु मासिक समीक्षा बैठक

सीडीओ ने की आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष माह सितम्बर 2022 तक प्रगति हेतु मासिक समीक्षा बैठक
खराब प्रगति वाले विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारियो का स्पष्टीकरण किया तलब
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
देवरिया, 02 सितंबर। आज उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न मदवार जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष माह सितम्बर 2022 तक प्रगति हेतु मासिक समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से आहूत की गयी। इस अतिमहत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार देवरिया, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त जिला मिशन प्रबन्धक, समस्त सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) जनपद देवरिया, समस्त ब्लाक मिशन प्रबन्धक जनपद देवरिया के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख इण्डिकेटर पर विभिन्न विकास खण्डवार विस्तृत समीक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में समूह गठन के आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष गठन की समीक्षा में खराब प्रगति वाले विकास खण्ड बैतालपुर, भलुअनी एवं गौरीबाजार के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया, ग्राम संगठन में खराब प्रगति वाले विकास खण्ड-बनकटा, भाटपार रानी, देवरिया सदर एवं गौरीबाजार के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया। संकुल संगठन में खराब प्रगति वाले विकास खण्ड बरहज के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया। रिवाल्विंग फण्ड की समीक्षा में खराब प्रगति वाले विकास खण्ड-पथरदेवा, भलुअनी एवं भाटपार रानी के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया, बैंक क्रेडिट लिकेज की समीक्षा में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अभी तक 100 से भी कम आनलाईन पत्रावली प्रेषण करने वाले विकास खण्ड यथा पथरदेवा, भाटपार रानी, गौरीबाजार, लार, रामपुर कारखाना, सलेमपुर, देसही देवरिया, देवरिया सदर, भलुअनी एवं तरकुलवा के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया। साथ ही साथ बी०सी० सखी प्रशिक्षण की समीक्षा में प्रशिक्षण में सर्वाधित अन्तराल वाले विकास खण्ड-देवरिया सदर एवं रुद्रपुर के खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया। आज की महत्वपूर्ण सप्ताहिक बैठक में अनुपस्थित पाये गये खण्ड विकास अधिकारी भाटपाररानी का स्पष्टीकरण तलब किया गया।
बैठक की समाप्ति में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास खण्ड को अन्य सभी प्रमुख इण्डिकेटर में आवंटित लक्ष्यों की माह सितम्बर 2022 तक प्राप्ति कराना सुनिश्चित करें।