जिला बार एसोसिएशन बहराइच के लिए शांतिपूर्ण हुआ चुनाव

बहराइच
ब्रेकिंग न्यूज़
बहराइच
रिपोर्ट श्याम बिहारी
जिला बार एसोसिएशन बहराइच
की नई कार्यकारिणी हेतु दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ भवन में भारी सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक मतदान शुरू
*वरिष्ठ अधिवक्ता शिव नारायन सिंह चेयरमैन एल्डर कमेटी की देख रेख में सम्पन्न हो रहा है चुनाव
अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता पण्डित गया प्रसाद मिश्रा, श्रवण कुमार निगम और मदन गोपाल त्रिपाठी के बीच मुकाबला
महामन्त्री पद हेतु पुष्पांजलि मिश्रा,संजय सिंह और दिनेश जायसवाल के बीच टक्कर।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (01),मध्य उपाध्यक्ष (02) कनिष्ठ उपाध्यक्ष ( 01), संयुक्त मन्त्री (01 प्रशासन (01)एवं प्रकाशन (01), कनिष्ठ मन्त्री, (01) कोषाध्यक्ष (01) पदों हेतु 20 प्रत्याशी हैं मैदान में
गवर्निंग कौंसिल सीनियर (06)एवं जूनियर सदस्य (06) के पद पर 12 अधिवक्ता निर्विरोध निर्वाचितजिला बार एसोसिएशन बहराइच*
की नई कार्यकारिणी हेतु दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ भवन में भारी सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक मतदान शुरू
वरिष्ठ अधिवक्ता शिव नारायन सिंह चेयरमैन एल्डर कमेटी की देख रेख में सम्पन्न हो रहा है चुनाव
अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता पण्डित गया प्रसाद मिश्रा, श्रवण कुमार निगम और मदन गोपाल त्रिपाठी के बीच मुकाबला
महामन्त्री पद हेतु पुष्पांजलि मिश्रा,संजय सिंह और दिनेश जायसवाल के बीच टक्कर।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (01),मध्य उपाध्यक्ष (02) कनिष्ठ उपाध्यक्ष ( 01), संयुक्त मन्त्री (01 प्रशासन (01)एवं प्रकाशन (01), कनिष्ठ मन्त्री, (01) कोषाध्यक्ष (01) पदों हेतु 20 प्रत्याशी हैं मैदान में
*गवर्निंग कौंसिल सीनियर (06)एवं जूनियर सदस्य (06) के पद पर 12 अधिवक्ता निर्विरोध निर्वाचित