अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन व भठ्ठियां नष्ट

अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन व भठ्ठियां नष्ट
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया के निर्देशानुसार थाना बरहज क्षेत्रान्तर्गत अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण के विरुद्ध व्यापक संयुक्त अभियान थाना बरहज पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा चलाया गया । अभियान के दौरान संयुक्त दल द्वारा तलाशी के दौरान तटवर्ती इलाके में लौह उपकरणों की सहायता से मिट्टी तथा बालू में काफी नीचे ड्रमो, प्लास्टिक के डिब्बो, तथा प्लास्टिक के मोटे पैकेटो में छुपा कर रखे गए लहन को निकालकर नष्ट किया गया। अभियान के दौरान कच्ची शराब बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली भट्ठीयो को नष्ट किया गया साथ ही भारी मात्रा में नौसादर, गुड़, कोयला और लकड़ी बरामद किया गया। अभियान के दौरान 20 कुंतल लहन एवं 110 लीटर कच्ची शराब नष्ट किया गया। अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी बरहज,क्षेत्राधिकारी बरहज, आबकारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष बरहज समेत अनेक पुलिस कर्मी उपस्थित थे