बरहज विधायक ने जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ/उद्घाटन

बरहज विधायक ने जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ/उद्घाटन
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कार किया गया वितरित
देवरिया, 25 अगस्त। आज जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ/उद्घाटन बरहज विधायक दीपक मिश्र “शाका”द्वारा रवींद्र किशोर शाही क्रीड़ा स्टेडियम में किया गया।
बरहज विधायक का स्वागत नितीश कुमार राय जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बुके और मेमेंटो देकर किया। मुख्य अतिथि बरहज विधायक ने बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त सीमा निषाद गौरीबाजार ब्लॉक ,द्वितीय स्थान आंचल चौहान व तृतीय स्थान प्राप्त सपना राजभर को पुरस्कार वितरित किया।
400 मीटर बालक व बालिका की दौड़ प्रतियोगिता की शुरुवात डीसी मनरेगा विजय शंकर राय एवं सहायक अभियंता लघु सिंचाई पंकज राय द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। बालक वर्ग में संदीप प्रसाद प्रथम तथा बालिका वर्ग में सपना राजभर प्रथम रही। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 2 दिन चलेगी। समस्त विधाओं में विजयी प्रतिभागियों को कल 26 अगस्त को पुरस्कार वितरित किया जायेगा।
आज बरहज विधायक के गरिमामयी उद्घाटन के समय राजेश मिश्रा क्षेत्रीय संयोजक ,लार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह जी, दुर्गेश पांडेय, अंबिकेश मनी पांडेय उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी और मेहनत करे और खेल में जनपद , प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करे।