जनपद देवरिया में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार
 
                जनपद देवरिया में
धूमधाम से मनाया
 गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का
 त्यौहार बीते शुक्रवार को
 योग योगेश्वर
 अखंड ब्रम्हांड संचालक
श्री पारब्रह्म परमेश्वर
 श्री कृष्ण प्रभु का
 जन्मोत्सव श्रद्धा
 भक्ति और भाव
 पूर्वक मनाया गया
 श्रद्धालु भक्तों ने अपने आराध्य श्री कृष्ण
 महाप्रभु का जन्म
 उत्सव अनन्य श्रद्धा तथा भक्ति से ओतप्रोत होकर मनाया भक्तों ने आह्लादित होकर
 खुशी मनाई तथा
पटाखे छोड़कर और
 मिठाइयां बांटकर अपनी
 खुशी को प्रकट किया
 वही व्रत धारण
 करने वालों ने प्रभु के
 अवतार के पश्चात
 पूजन अर्चन कर
अपने मनोवांछित
 फल की प्राप्ति के
 लिए भगवान से प्रार्थना
 की आपको बताते
 चलें कि भाद्रपद
मास की कृष्ण
 पक्ष अष्टमी तिथि के
 दिन मथुरा के कारागार में देवकी के
 गर्भ से जगत के
पालनहार लीला पुरुष
 भगवान श्री कृष्ण का
 अवतार हुआ था
आज इसी पर्व के
 उपलक्ष में लोग श्रद्धा
और विश्वास के साथ
श्री कृष्ण जन्माष्टमी
 का पर्व मनाते हैं
जिसमें देवरिया
 कोतवाली रुद्रपुर
 कोतवाली एकौना
थाना मदनपुर
लार थाना भटनी
थाना सहित जनपद
 के विभिन्न स्थानों
व थानों पर श्री कृष्ण
जन्मोत्सव का त्योहार
श्रद्धा और भक्ति के
संबंध मनाया गया
 इसी क्रम में रुद्रपुर द्वावा
क्षेत्र के एकौना बकरुआ
भेड़ी सराव बसडीला धर्मपुर छपरा
पचलढ़ी नगवा डड़ियां
नारायणपुर भेलउर
 पांडेमाझा जगतमाझा अवस्थी भगवानपुर पिपरा
भभौली आदि
स्थानों पर लोगों ने
अपने घरों में भगवान
श्री कृष्ण का जन्म
 उत्सव धूम धाम
और श्रद्धा के साथ

मनाया जिसमें
आकर्षक ढंग से भगवान
 की झांकी बनाई गई रात के 12:00 बजते भगवान श्री कृष्ण के जै कारों वातावरण गुंजायमान होने लगा तथा महिलाओं ने सोहर गीत गाए उसके बाद प्रसाद वितरण  किया गया कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए द्वावा अंतर्गत आने वाले थाना एकौना में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया जहां पर क्षेत्र के संभ्रांत एवं गणमान्य व्यक्तियो की गरिमामई उपस्थिति  रही ।
 
                         
                                 
                                 
                                