गोरखपुर गगहा थाना के अंतर्गत करवल मझंगावा मे नाग पंचमी के दीन कबड्डी का आयोजन किया गया

गोरखपुर गगहा थाना के अंतर्गत करवल मझंगावा मे नाग पंचमी के दीन कबड्डी का आयोजन किया गया
रिपोर्ट चन्द्रप्रकाश मौर्या
आज अपने ग्राम पंचायत करवल मझगावा में सावन के इस महापर्व नागपंचमी के त्योंहार पर खेल का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान श्री संदीप मोदनवाल जी के द्वारा किया गया जिसमें ग्राम प्रधान श्री संदीप मोदनवाल द्वारा विजेता 501 रूपया नगद एवं उपविजेता को 201+201 रुपया नगद और सभी खेल प्रीतियोगित में भाग लेने वाले बच्चों को पुस्कार एवं मिठाई खिलाकर किये सम्मान जिसमे श्री रविप्रताप मौर्य, जी के तरफ से कबड्डी विजेता को 501 रुपये का पुस्कार एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णप्यारे मोदनवाल जी द्वारा 201रुपये का पुस्कार देकर सम्मान किया गया जिससे बच्चों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला इस प्रतियोगिता में अपने गांव के पूर्व प्रधान श्री विनोद सिंह जी,चंद्र प्रकाश मौर्य कराटे कोच,प्रेमसंकर सिंह जी ,संजय सिंह ,इन्दल सिंह, जगदीप साहनी,दुर्गेश सिंह ,सतीश सिंह,भीम सिंह आदि लोगो का भी काफी सहयोग रहा जिससे खेल कार्यक्रम बहुत ही अच्छे तरीके से संपन्न हुआ l जिसमे आज खेल में कबड्डी, रस्सी खिंच, कुश्ती, दौड़, 5फुट का ऊची दौड़ आदि खेल का कार्यक्रम किया गया खेल के समापन पर प्रधान श्री संदीप मोदनवाल की तरफ से सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया l
गांव के उन लोगो का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होने अपना कीमती समय निकालकर बच्चों के खेल कूद के कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का मनोबल एवं हौसला बढ़ाने का कार्य किये l