11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
देवरिया, 24 जुलाई
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि 11 अगस्त को तिरंगा दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उक्त दौड़ शहीद स्मारक रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन ग्राउंड तक जाएगी। इसमें एनसीसी, एनएसएस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आम नागरिक सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे
12 अगस्त को माध्यमिक शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, क्रीड़ा विभाग व नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्टेडियम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा।
13 अगस्त को जनपद के समस्त कार्यालयों मलिन बस्तियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के घरों के आसपास की साफ-सफाई एवं दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
14 अगस्त को बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, एनसीसी व एनएसएस द्वारा शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
15 अगस्त को समस्त कार्यालयों, शासकीय एवं अर्ध शासकीय विभागों में ध्वजारोहण एवं स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कार्यक्रम, गोष्ठी एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
16 अगस्त को जनपद के समस्त अधिकारीगण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अमर शहीदों के घरों पर जाकर झंडारोहण करेंगे।
17 अगस्त को टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा